स्वर्ण व्यवसायियों के पक्ष में बजट पर क्या बोले स्वर्णकार संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष कश्मीर सिंह राजपूत

तक़रीबन 1100 टन सोना भारतीय बाज़ार में आना शुरू हुआ था- जो शुल्क की टैक्स दर बड़ जाने के कारण 750 टन सोना खुले बाज़ार आया - बाक़ी सब कम नहीं हुआ- उल्टा पिछले दरवाज़े से आ गया क्योंकि माँग कम नहीं था,
समझना होगा कि यह सब क्यों हो रहा है,
जो हमारी लेबर क्लास के भाई-बहन या सैरगाह के लिये विदेशों में आना जाना करते है उन्हें भी विदेशी बाज़ारों से ज़ेवरात ख़रीदने आकर्षित करता है,
इस कारण भारतीय स्वर्णकार कारीगरों और दुकानदारों को भारी नुक़सान परेशानी हो रही है और आगे भी पहले से भी ज़्यादा होगी ।

श्री कश्मीर सिंह राजपूत अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ 3445 ने पीएम मोदी और वित्त मंत्री से अनुरोध किया है कि अगर सोने चांदी से टैक्स दर में रियायती दी जाय तो छोटे दुकानदार एवम कारीगर भी बेरोजगारी एवम भुखमरी से वंचित रह जाते दूसरी बात कालाबाजारी पर भी अंकुश लग जाता।

कश्मीर सिंह राजपूत 
राष्ट्रीय अध्यक्ष 
अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ -3545