स्वर्णकार समाज की स्थापना तीन वर्ष पर समाज आशान्वित है आसन्न लोकसभा चुनावों में भी राजनैतिक पार्टियां स्वर्णकार समाज को सम्मान देकर लोकसभा में पहुंचाने का कार्य करेंगी

रिपोर्ट कैप्टन विंदश्वरी सोनी
यूपी।03 अक्टूबर 2020 को प्रयागराज के क्षत्रिय सुनार धर्मशाला में स्वर्णकार समाज के 35 जनपदों के प्रतिनिधियों के सानिध्य में उत्तरप्रदेश स्वर्णकार समाज की स्थापना हुई थी।जिसे आज तीन वर्ष पूर्ण हो रहे हैं।इन तीन वर्षों में बीज रूपी चेतना निरंतर पुष्पित और पल्लवित होकर विशाल वट वृक्ष का रूप ग्रहण कर चुका है।इन तीन वर्षों में उत्तर प्रदेश स्वर्णकार समाज ने उत्तर प्रदेश के 55 जिलों में स्वर्णकार समाज के बीच राजनैतिक चेतना जागृत करने हेतु कैडर मीटिंगों के माध्यम से स्वर्णकार समाज को शोषण और अपमान से मुक्त होकर शासक समाज बनाने को प्रेरित किया।ये मीटिंगें सिर्फ बड़े शहरों में ही नहीं बल्कि छोटे छोटे कस्बों और ग्रामों में भी आयोजित की गई।परिणाम बहुत सुखद और उत्साहवर्धक रहा।यूपी में 65 ग्राम प्रधान, 5 ब्लॉक प्रमुख और जिला पंचायत सदस्य चुनाव जीतकर शासक बने।इसी क्रम में बढ़े हुए आत्मविश्वास के साथ आज़ादी के बाद पहली बार 2 विधायक भी चुनाब जीतकर विधानसभा में माननीय बनकर स्वर्णकार समाज को गौरवान्वित कर रहे हैं। साथ ही  समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव जी द्वारा स्वर्णकार समाज को समाजवादी पार्टी की मेन बॉडी में देवेंद्रप्रताप सिंह स्वर्णकार को प्रदेसकार्यकरिणी सदस्य,प्रयागराज के शिवशंकर वर्मा जी को प्रदेश सचिव व अछेलालसोनी जी को राष्ट्रीय महासचिव बनाकर  समाज को सम्मान दिया है ,साथ स्वर्णकार समाज के लगभग 250 लोगों को विभिन्न प्रकोष्ठों में पदाधिकारी बनाया है ।उत्तर प्रदेश स्वर्णकार समाज आशान्वित है कि आसन्न लोकसभा चुनावों में भी राजनैतिक पार्टियां स्वर्णकार समाज को सम्मान देकर लोकसभा में पहुंचाने का कार्य करेंगी।
उत्तरप्रदेश स्वर्णकार समाज अपने सभी समाजबंधुओं को ह्रदय से बधाई देता है।
उत्तर प्रदेश स्वर्णकार समाज अपने समाज के राजनैतिक और सामाजिक हितों की रक्षा के लिए पूर्ण प्रतिबद्ध है।