वैश्य पार्टी से ही वैश्य समाज का विकास संभव-राजकुमार कान्दू

 

- मगहर में वैश्य पार्टी की बैठक में दहाड़े वैश्य पार्टी के धुरंधर


संत कबीर नगर। जनपद संत कबीर नगर के मगहर क्षेत्र में आज वैश्य पार्टी की एक बैठक आहूत की गई । बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रोफेसर सी पी गुप्ता उपस्थित रहे । बैठक की अध्यक्षता पूर्व सांसद प्रत्याशी राजकुमार कान्दू ने की । बैठक में वैश्य समाज के लोगों का सभी पार्टियों द्वारा शोषण और उपेक्षा को देखते हुए सभी लोगों ने नवनिर्मित वैश्य पार्टी को भरपूर सहयोग देने का आश्वासन दिया। उक्त बैठक में भूतपूर्व चेयरमैन अश्विनी गुप्ता ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि वैश्य पार्टी को  मजबूत करने एवं अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने के लिए घर-घर संपर्क अभियान चलाकर पार्टी के उद्देश्यों को समझाकर  पार्टी से जोड़ने के लिए प्रेरित करना चाहिए। बैठक को संबोधित करते हुए भूतपूर्व लोकसभा प्रत्याशी राजकुमार कान्दू ने कहा की मैं 75 साल की जिंदगी व्यतीत करने के बाद जो खुशी नहीं मिली थी वह आज मुझे मिल गया। मेरा भी तमन्ना था की वैश्य समाज की कोई अपनी पार्टी हो जिसमें हम सभी लोग तन मन धन से समर्पित होकर अपने समाज के लिए कार्य करें वह दिन आज पुर्ण हो गया है। हम वैश्य पार्टी के लिए समर्पित है और समर्पित रहेंगे। उपरोक्त बैठक में बहुत सारे लोगों ने वैश्य पार्टी की मजबूती, उत्थान और आगामी चुनाव में सहभागिता पर प्रकाश डाला एवं सुझाव दिया। बैठक का संचालन जे के गुप्ता ने किया। बैठक में राष्ट्रीय महासचिव रवि गुप्ता, सैनिक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष के सी गुप्ता सहित पूर्व चेयरमैन अश्वनी गुप्ता ,सिंगल गुप्ता ,निहाल, माखनलाल ,जितेंद्र कुमार, रामसनेही, रंजीत ,वीरेंद्र ,दिवाकर आदि लोग उपस्थित रहे और बैठक को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया ।